WELCOME TO MOHAMMAD MASUD KHAN INTER COLLEGE , MANGRAWAN AZAMGARH

सम्बद्ध

Mohd Masud Khan Inter College
Bindra Bazar Mehnagar Road , Mangrawan  Azamgarh
Mobile Number : +91 9451277111 , 8756960184
Email id : info@mmkicazm.in
website : www.mmkicazm.in

प्रबंधक :  मोहम्मद महफूज खाॅं
मोहम्मद मसूद खाॅं इंटर कॉलेज , 
मंगरावां आजमगढ़

(बिंद्रा बाजार मेहनगर रोड )

Mob : 9936766518

 

मोहम्मद मसूद खाॅं इंटर कॉलेज मंगरावां आजमगढ़ एक रजिस्टर्ड सोसाइटी मुहिबुद्दीन  मुस्लिम एजुकेशनल सोसायटी के अंतर्गत चलने वाली संस्था है , जिसकी स्थापना स्वर्गीय मोहम्मद मसूद खान एक्स पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर के कर कमलों द्वारा किया गया था। सर्वप्रथम जूनियर हाई स्कूल की मान्यता सन् 1971 तथा हाई स्कूल की मान्यता 1979 में मिली। यह विद्यालय जिला मुख्यालय से 32 किलोमीटर दूरी पर बिंद्रा बाजार मेहनगर रोड ग्रामीण अंचल में स्थित है। यह विद्यालय आर्थिक तथा शैक्षणिक रूप से पिछड़े मुस्लिम एवं दलित बाहुल्य क्षेत्र में स्थित है यह विद्यालय 1984 में सरकार द्वारा अनुदान सूची में सम्मिलित किया गया ।  इस प्रकार हाईस्कूल स्तर तक विद्यालय ऐडेड श्रेणी में आता है । छात्र-छात्राओं की आवश्यकताओं को संज्ञान में रखते हुए 1992 में इंटरमीडिएट साहित्य वर्ग 2002 में विज्ञान वर्ग की मान्यता ली गई इस प्रकार विद्यालय स्थापना वर्ष से अद्यतन प्रगति के पथ पर अग्रसर है । लगभग 1000 छात्र-छात्राओं के अध्ययन हेतु पर्याप्त मात्रा में शिक्षण कक्ष एवं फर्नीचर मौजूद है। कॉलेज केंपस विभिन्न प्रकार के अलंकृत पेड़ पौधों एवं सुंदर फूल पत्तियों से सुसज्जित है । छात्र-छात्राएं अनुशासित रहते हैं विभिन्न विषय के विषय विशेषज्ञ अध्यापकों द्वारा गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान की जाती है शासन के गाइडलाइन के अनुरूप समय-समय पर स्किल डेवलपमेंट हेतु कल्चरल प्रोग्राम खेलकूद तथा प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाता है ।

प्रधानाचार्य : कलामुद्दिन

Mobile Number : 9839170501

1- शैक्षिक सत्र अप्रैल माह का है नया प्रवेश अप्रैल माह से प्रारंभ होता है ।

2-पठन-पाठन कार्य शैक्षिक पंचांग कैलेंडर के अनुरूप किया जाता है ।

3- छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु खेलकूद सांस्कृतिक कार्यक्रम क्विज कंपटीशन निबंध एवं पेंटिंग  की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है ।

4- मेधावी तथा बहुत कमजोर छात्र छात्राओं के पठन-पाठन हेतु अलग से व्यवस्था का प्रावधान है ।

5- आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं को शुल्क में छूट तथा पुस्तक क्रय हेतु आर्थिक मदद का भी प्रावधान है ।

6- सत्र के प्रारंभ में लगातार 5 दिन बिना प्रार्थना पत्र के अनुपस्थित रहने पर नाम काट दिया जाता है।

7- प्रगति पत्र से किसी आलेख में परिवर्तन करना दंडनीय है ।

8-प्रगति पत्र पर अभिभावक के हस्ताक्षर का होना आवश्यक है ।

9- छात्र के सर्वांगीण विकास एवं कमियों को दूर करने हेतु अभिभावक का सहयोग एवं व्यक्तिगत संपर्क अपेक्षित है  ।

10- प्रत्येक छात्र की उपस्थिति 75% होनी आवश्यक है ।

11- जिन छात्र-छात्राओं की उपस्थिति 75% से कम होगी वह परीक्षा में सम्मिलित  होने के अधिकारी नहीं होंगे  ।