About us

 MOHAMMAD MASUD KHAN INTER COLLEGE , MANGRAWAN AZAMGARH

प्रबंधक :  मोहम्मद महफूज खाॅं
मोहम्मद मसूद खाॅं इंटर कॉलेज , 
मंगरावां आजमगढ़

(बिंद्रा बाजार मेहनगर रोड )

Mob : 9936766518

मोहम्मद मसूद खाॅं इंटर कॉलेज मंगरावां आजमगढ़ एक रजिस्टर्ड सोसाइटी मुहिबुद्दीन  मुस्लिम एजुकेशनल सोसायटी के अंतर्गत चलने वाली संस्था है , जिसकी स्थापना स्वर्गीय मोहम्मद मसूद खान एक्स पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर के कर कमलों द्वारा किया गया था। सर्वप्रथम जूनियर हाई स्कूल की मान्यता सन् 1971 तथा हाई स्कूल की मान्यता 1979 में मिली। यह विद्यालय जिला मुख्यालय से 32 किलोमीटर दूरी पर बिंद्रा बाजार मेहनगर रोड ग्रामीण अंचल में स्थित है। यह विद्यालय आर्थिक तथा शैक्षणिक रूप से पिछड़े मुस्लिम एवं दलित बाहुल्य क्षेत्र में स्थित है यह विद्यालय 1984 में सरकार द्वारा अनुदान सूची में सम्मिलित किया गया ।  इस प्रकार हाईस्कूल स्तर तक विद्यालय ऐडेड श्रेणी में आता है । छात्र-छात्राओं की आवश्यकताओं को संज्ञान में रखते हुए 1992 में इंटरमीडिएट साहित्य वर्ग 2002 में विज्ञान वर्ग की मान्यता ली गई इस प्रकार विद्यालय स्थापना वर्ष से अद्यतन प्रगति के पथ पर अग्रसर है । लगभग 1000 छात्र-छात्राओं के अध्ययन हेतु पर्याप्त मात्रा में शिक्षण कक्ष एवं फर्नीचर मौजूद है। कॉलेज केंपस विभिन्न प्रकार के अलंकृत पेड़ पौधों एवं सुंदर फूल पत्तियों से सुसज्जित है । छात्र-छात्राएं अनुशासित रहते हैं विभिन्न विषय के विषय विशेषज्ञ अध्यापकों द्वारा गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान की जाती है शासन के गाइडलाइन के अनुरूप समय-समय पर स्किल डेवलपमेंट हेतु कल्चरल प्रोग्राम खेलकूद तथा प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाता है ।