Principal's Message
MOHAMMAD MASUD KHAN INTER COLLEGE , MANGRAWAN AZAMGARH

प्रधानाचार्य : राशिद खाॅं
1- शैक्षिक सत्र अप्रैल माह का है नया प्रवेश अप्रैल माह से प्रारंभ होता है ।
2-पठन-पाठन कार्य शैक्षिक पंचांग कैलेंडर के अनुरूप किया जाता है ।
3- छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु खेलकूद सांस्कृतिक कार्यक्रम क्विज कंपटीशन निबंध एवं पेंटिंग की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है ।
4- मेधावी तथा बहुत कमजोर छात्र छात्राओं के पठन-पाठन हेतु अलग से व्यवस्था का प्रावधान है ।
5- आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं को शुल्क में छूट तथा पुस्तक क्रय हेतु आर्थिक मदद का भी प्रावधान है ।
6- सत्र के प्रारंभ में लगातार 5 दिन बिना प्रार्थना पत्र के अनुपस्थित रहने पर नाम काट दिया जाता है।
7- प्रगति पत्र से किसी आलेख में परिवर्तन करना दंडनीय है ।
8-प्रगति पत्र पर अभिभावक के हस्ताक्षर का होना आवश्यक है ।
9- छात्र के सर्वांगीण विकास एवं कमियों को दूर करने हेतु अभिभावक का सहयोग एवं व्यक्तिगत संपर्क अपेक्षित है ।
10- प्रत्येक छात्र की उपस्थिति 75% होनी आवश्यक है ।
11- जिन छात्र-छात्राओं की उपस्थिति 75% से कम होगी वह परीक्षा में सम्मिलित होने के अधिकारी नहीं होंगे ।